8/1/2025
कटनी दादाधाम स्थित दिशा कम विकास केंद दिव्यांगों का डे केयर सेंटर में राहत समर्पण सेवा समिति की ओर से, चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़कर विभिन्न आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों,ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर उपस्थित सभी दिव्यांगजनों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ममता आई केयर क्लिनिक किया गया। जिसमें सभी लोगो की आंखों की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ में सभी दिव्यांगों का फिजियोथैरेपी डॉ. रजनीश सूर्यवंशी प्रगति फिजियोथैरेपी कटनी द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया।
शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए बैग पेन पेंसिल का वितरण एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई
इस मौके पर उपस्थित डॉ. रजनीश सूर्यवंशी प्रदेश स्वास्थ संयोजक राहत समर्पण सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद साहू
समिति के कोषाध्यक्ष डॉ संतराम साहू मौलाना आजाद एजुकेशन फाऊंडेशन के संचालक दिलीप कुमार तिवारी , दिव्यांगों का डे केयर सेंटर के शिक्षक दिव्यांशु दुबे , केयर टेकर बबीता सिंह, पूजा, मांशी
उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट