कालापीपल(बबलू जायसवाल)महामंडलेश्वर बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नगर नगरवासियों ने पलक बिछाकर किया महामंडलेश्वर कल्याण दास जी महाराज का स्वागत,प्रयागराज महाकुंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कालापीपल राम मंदिर के महंत श्री कल्याण दास जी महाराज को तिलक हुआ भगवा दुपट्टा उड़कर महामंडलेश्वर की उपाधि दी,महाकुंभ प्रयागराज में निर्मोही,अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाया गया,कालापीपल की जनता द्वारा भव्य शोभायात्रा,तहसील चैराहे से प्रारम्भ कर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री राममन्दिर चौराहे पर पहुंची,नगर में निकाली गई स्वागत यात्रा में महंत कल्याणदास जी महाराज सजी हुई बघ्घी मैं बैठ कर चल रहे थे यहां नगर वासियों द्वारा उनका स्वागत हार फूल माला तिलक लगाकर,शाल श्रीफल भेटकर एवं फूलों की वर्षा करते हुए,नाचते गाते बाजे गजे के साथ किया गया। कई जगह आतिशवाजी की गई,खुशियां मनाई गई कालापीपल में जगह-जगह तोरण द्वार सजाकर नागरिकों द्वारा फूलों की वर्षा कर,महाराज श्री की शोभायात्रा का स्वागत किया,शोभायात्रा के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया,साथ ही क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने महामंडलेश्वर को शाल श्रीफल भेंट कर चरणों में नतमस्तक हुए,शर्मा समाज,जायसवाल समाज बंधुओ ने महामंडलेश्वर का स्वागत किया..!