कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत के साथ शिव शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पारुल चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 270/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 28/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1.संदीप उर्फ दिलीप पुत्र बृजनन्दन नि0 ग्राम गहपुरा थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज 2.पप्पू पुत्र डम्बर बहेलिया नि0 ग्राम रेहुआ थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्तगण के कब्जे से मु0अ0सं0 28/2025 से 1500 रुपये व मु0अ0सं0 270/2024 उपरोक्त से सम्बन्धित 05 जोड़ी पायल , दो कमर पेटी सफेद धातु व एक जोड़ी टॉप्स, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी व एक जोड़ी बाला व 5 नग नथ पीली धातु व 31,520/- रूपये नगद तथा 02 लोहे की छेनी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.05 जोड़ी पायल
2. दो कमर पेटी सफेद धातु
3. एक जोड़ी टॉप्स
4. एक मंगलसूत्र
5. दो अंगूठी
6. एक जोड़ी बाला
7. 5 नग नथ पीली धातु
8. 3,020/- रूपये नगद
9. 02 लोहे की छेनी
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरणः-
1.संदीप उर्फ दिलीप पुत्र बृजनन्दन निवासी ग्राम गहपुरा थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष
2.पप्पू पुत्र डम्बर बहेलिया निवासी ग्राम रेहुआ थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज उम्र करीब 40 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थाना प्रभारी पारुल चौधरी
2. उ0नि0 महेश कुमार शर्मा
3. उ0नि0 शिवआसरे त्रिवेदी
4. का0 गौरव कुमार
समस्त थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।