जनपद अध्यक्ष और सीईओ सहित समाज सेवियों,ग्रामीणों और अधिकारियों कर्मचारियों की रही मौजूदगी*
कटनी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विविध प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार जन प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायतें आवश्यक रूप से करें ताकि जरूरतमंदों को उनकी पात्रता के अनुसार लाभ मिल सके। यह बातें जनपद पंचायत बहोरीबंद के विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे ने सोमवार को जनपद पंचायत रीठी के सभा कक्ष में आयोजित दिव्यांगों हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर में कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष अभियान चला कर कैंप आयोजित किए जाएं एवं परीक्षण उपरांत दिव्यांगों को चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण और परामर्श के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाएं ताकि दिव्यांग उपकरणों की सहायता से सामान्य व्यक्ति की तरह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन कर सकें। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान एवं निरंतर लाभान्वित कराया जा रहा है। जनपद पंचायत रीठी के सीईओ श्री चंदूलाल पनिका ने बताया कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर में 20 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए जिनमें से 7 को ट्राईसाईकिल, 3 को व्हील चेयर, 1को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 4 को कान की मशीन, 1 को कैलिपर, 1 को रोलेटर एडल्ट,1 को आईटीएलबो,1 को आरटीएएफओ और एक को अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया। विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे एवं जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा उपकरणों की प्राप्त होते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे और खुशहाली छा गई। उन्होंने शासन और प्रशासन के प्रति कृतज्ञता एवं आभार जताया।
*निम्न ग्राम पंचायतों के इन दिव्यांगों को मिले उपकरण*
सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं प्रभारी सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी भारती चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हरद्वारा,सैदा, विरुहली, बड़ागांव, गुरजी कलां , सिमरा कला, खम्हरिया नंबर दो, खम्हरिया नंबर 1, नयाखेड़ा,धनिया और बरखेड़ा के प्रियंका लोधी, अमित पटेल, बिहारी लाल चौधरी, भक्ति मिश्रा,सोनेलाल गड़ारी, लक्ष्मण आदिवासी,सुलोचना लोधी, बारेलाल पटेल, शंकर लाल पटेल सुखी लाल कोल, कृष्ण कुमार पटेल, केसर नंदन, रघुराज यादव, संदीप ढीमर, दुर्गा यादव, सुंदर गोंड ,मोहनलाल पटेल एवं अन्य दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर सहित अन्य कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण शिविर में किया गया है।
*इनकी रही मौजूदगी*
दिव्यांगों हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर में जनपद सदस्य श्री चंदन सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री भरत पटेल के साथ साथ समाज सेवियों,ग्रामीण जनों और जनपद पंचायत रीठी के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।