कालापीपल(बबलू जायसवाल)आगामी 4 फरवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड(हरिद्वार)में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय खेल(हॉकी)में भाग लेने हेतु म.प्र महिला एवं म.प्र पुरुष टीम रवाना हुई,लोक बहादुर महासचिव हॉकी म.प्र की जानकारी के अनुसार दोनों ही टीमों का अपना पहला मैच 4 फरवरी को होगा,चयनित ऍस खिलाड़ियों की महिला टीम में याशिका भदौरिया,योगिता वर्मा,अंजलि गौतम,प्रियंका यादव,निलांजलि राय,कंचननिधि, प्रतिभा आर्य,नीरज राना,ऐश्वर्या चवन,कृतिका सिंह,करिश्मा यादव,भूमिक्षा साहू,साधना सेंगर,उपासना सिंह,आमीन खान,रितानया साहू,कीर्ति देशमुख सहित कोच परमजीत सिंह व मैनेजर सरोज सिंह शामिल हैं।वहीं म.प्र पुरुष वर्ग में अमान खान,युसुफ,पुलकित पाटीदार,जमील,लव कुमार,अर्जुन शर्मा,अली अहमद,उमर,तरुण अधिकारी, अंकित पाल,काशिफ खान,निजामुद्दीन,मोहित कर्मा,जैद खान,श्रेयास,शाकिर हुसैन,सुन्दरम सिंह व अरमान कुरेशी सहित मैनेजर मीर रंजन नेगी,कोच इमरान खान को शामिल किया गया है।