रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। रविवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देहात थाना क्षेत्र बाबई रोड स्थित यशराज होटल के कमरे में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पुलिस तक पहुंची। इसके बाद देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घटनास्थल पहुंचे और फिर परिजनों को जानकारी दी। घटना के संबंध में टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि मृतक अमित दीवान 31 वर्ष हाउसिंग बोर्ड निवासी हैं जो कि लेटेस्ट मोबाइल शॉप में काम करता था। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। परिजनों के बयान लेकर जल्द ही FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामला क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक अमित दीवान ने उसकी प्रताड़ना का बयान भी किया है। जिसमें उसने यह भी लिखा है कि मैं जीना चाहता हूं भोला भैया, दे चुका हूं पैसा, पर यह लोग मांग रहे हैं,सॉरी दीदी।
इस बात का जिक्र हुआ कि पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग आईपीएल क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। जिसमें युवक को शहर के कुछ रसूखदार चर्चित चेहरों द्वारा पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने यशराज होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने सड़क पर मीनाक्षी चौराहे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम किया और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। जिसमें इस बात का भी जिक्र होना बताया जा रहा है कि मृतक ने लिखा है कि मेरे घर पर कोई नहीं जाए पैसा दे चुका हूं। दो लोग इनके चक्कर में आकर आत्महत्या कर चुके हैं, जिसमें अमित के नाम का जिक्र भी आया है। सूत्रों के अनुसार मृतक ने अपने जो सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख किया है कि यह लोग ऑनलाइन गेमिंग का काम करते हैं,नेताजी इनको सपोर्ट करते हैं। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान के बाद FIR दर्ज की जाएगी। सूत्रों की माने तो शहर में आईपीएल क्रिकेट सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर काफी समय से युवकों को उलझाया जाता रहा है पर कोई शिकायतकर्ता न होने के कारण क्रिकेट सट्टे और ऑनलाइन गेमिंग का खुलासा नहीं हो पा रहा है कि यह कौन रसूखदार लोग हैं ??