रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी: सिलौंडी मंडल में आज राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी का आगमन हुआ । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र ,समस्त कार्यकर्ता ने दशरमन में भव्य स्वागत कर फूलो की बारिश की । और राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह जी से दशरमन में कन्या स्कूल खोलने की मांग की ।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन जी का भी भव्य स्वागत किया गया ।
सिलौंडी
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने क्षेत्र की समस्याओं की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
राज्य मंत्री जी ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी जी , संसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम जी, समस्त जिला पदाधिकारी,समस्त मंडल अध्यक्ष गण, समस्त जिला पंचायत गण,मंडल के कार्यकर्ता गण, मंडल के बूथ अध्यक्ष एवं देवतुल्य पार्टी कार्यकर्ता, ग्राम के वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति की गरिमामई उपस्थिति रही ।।