मनचला महिला को सरेआम छेड़ रहा था, उसे परेशान कर रहा था. मनचले की हरकतों से महिला ने बीच बस स्टैंड पर जोरदार पिटाई कर दी.दमोह
जानकारी के अनुसार, महिला बस में सवार होकर जबलपुर से तेंदूखेड़ा पहुचीं थी. जहां तेंदूखेड़ा बस स्टैंड पर मनचले ने महिला से छेड़छाड़ कर दी. जिस पर गुस्साई महिला ने मनचले की कॉलर पड़कर उसकी धुनाई कर दी. मनचले को पीटता देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. काफी देर तक महिला मनचले की पिटाई करती रही और लोग तमाशाई बनकर देखते रहे. इस दौरान वह मौजूद किसी शख्स ने पिटाई को वीडियो बना लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.