प्रयागराज से 113 यात्रियों का दल सकुशल सिलौंडी पहुंचा
सिलौंडी : सिलौंडी से 27 जनवरी को 113 यात्रियों का दल 2 बस और 2 कार के माध्यम प्रयागराज रवाना हुआ था । मौनी अमावस्या पर सभी ने अच्छे से स्नान कर ,संत का दर्शन कर पूरा मेला अच्छे से घूमने के बाद विगत रात्रि में सकुशल सिलौंडी पहुंचा । पंचमुखी सेवा न्यास समिति ने सभी का भव्य स्वागत करते हुए उनके चाय नास्ता की व्यवस्था कर उनकी प्रयागराज यात्रा की जानकारी ली।सभी यात्रियों ने वहा की व्यवस्था की तारीफ की है।