थाना कालापीपल के ग्राम बेहरावल के अंधे कत्ल के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रु इनाम की घोषणा की एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गय,मामला दिनांक 31.01.2025 को आर 229 नयन यादव ने घटना स्थल ग्राम बेहरावल से देहाती नालसी अपराध क 0/2025 धारा 103 बीएनएस की लाकर पेश की जिस पर से थाना कालापीपल पर असल अपराध क्रमांक 47/25 धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।यह की अनुसंधान के दौरान मृतक मोहन पिता केवलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई,हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कालापीपल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं पतारसी हेतु दो टीमो का गठन किया गया,जिसमें पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी एव अंधे कत्ल के खुलासे के लिए 10 हजार रूपये की घोषणा की…।