बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद क्षेत्र में चल रहे कार्य , प्रस्तावित कार्य ,पूर्ण अपूर्ण कार्य , राशि स्वीकृति के बाद भी कार्य में प्रगति न होना एवं पंचायत में आवश्यक नवीन कार्य इन सभी विषय में बिंदुबार समीक्षा की एवं अपूर्ण कार्यों को जल्द जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया l अनेक सरपंचों ने जल जीवन मिशन में ठेकेदार की मनममानी की शिकायत विधायक महोदय से किया है ।
ग्राम पंचायतों के खाते में लाखों रुपया होने के कारण भी विकास कार्य शुरू नही होने पर विधायक जी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह में विकास कार्य शुरू करने का निर्देश भी दिया है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री आशीष चौरसिया श्री नरेंद्र त्रिपाठी जनपद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता संतोष दुबे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत राय, श्री गोविंद प्रताप सिंह , युजवेंद्र कोरी सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा , सिलौंडी सरपंच पंचों संतोष कुमार, सरपंच द्रोपदी बहादुर सिंह ,सरपंच सुशील परस्ते ,सरपंच गोकर्ण मिश्रा मोती हल्दकार,विजय राय, भरत शुक्ला ,शैलेश जैन ,पूर्व सरपंच गणेश साहू ,योगेंद्र सिंह ठाकुर,सचिव शालिग्राम तिवारी ,सचिव राजभान दुबे,सचिव दुर्गा प्रसाद श्रीवास ,सचिव विजय दुबे ,सचिव शंकरलाल साहू ,सचिव लखन शुक्ला,रोजगार सहायक अमरीश राय एवं गण ,सरपंच,जनपद सदस्य गण ,जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही l