रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर पुराने सरकारी बस का नए स्वरूप में कायाकल्प होने जा रहा है। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर मुख्यालय पर बनने जा रहे भव्य ऐतिहासिक बस स्टेंड का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जा रहा हैं। शनिवार को अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा बस स्टेंड कैंपस के दुकानदारों को दुकान खाली करने के तथा अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। सोमवार से लेआउट संबंधी कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नपा की उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में नगर में निर्माण कार्य दु्रतगति से किए जा रहे हैं। नगर में जल्द ही बस स्टेंड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके चलते अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा सभी दुकानदारों को अतिक्रमण से संबंधित नोटिस जारी किए गए हैं। लेआउट डालने के लिए सोमवार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि हमारी परिषद द्वारा नगरवासियों और यात्रियों के लिए एक पूर्ण सर्वसुविधायुक्त सुसज्जित बस स्टेंड का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। इसलिए दुकानदारों से आग्रह है कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें और नगर के गौरव रुपी बस स्टेंड बनाने में सहयोग करें। संभवत: ले आउट डालने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी।