माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत के द्वारा शनिवार को जिला न्यायालय भवन कटनी में वृक्षारोपण किया। माननीय न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत के कटनी जिले के अल्प प्रवास के दौरान शनिवार को जिला न्यायालय भवन कटनी में वृक्षारोपण किया गया है। इस दौरान न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज बाला कैत के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम दौरान माननीय न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत के द्वारा नियमित रूप से वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुये वृक्षारोपण पर्यावरण को शुद्ध रखने, जलवायु संतुलन, मिट्टी और जल संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और मानव स्वास्थ्य के लिये अत्यंत महत्तवपूर्ण होने की बात कही गई।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारी पृथ्वी और भविष्य की पीढ़ियों के लिये आवश्यक है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटनी श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज कटनी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कटनी तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।