रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का वार्षिक आयोजन देश की विविध संस्कृति को बढ़ावा देने जिले भर में आज मनाया गया। पर्यटन के सभी रूपों का जश्न मनाते हुए, यह दिन राष्ट्र के विकास, अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में पर्यटन उद्योग के महत्व की याद दिला रहा है। भारत की परंपरा, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के समृद्ध ताने-बाने के साथ साथ, पर्यटन न केवल अर्थव्यवस्था में योगदान देने में बल्कि जिले की विविध संस्कृतियों और समुदायों की गहरी समझ को बढ़ावा देने में भी एक अभिन्न भूमिका निभा रहा है।
पर्यटन दिवस प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता रहा है इसी तारतम्य में आज दिनाँक को नर्मदापुरम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई के नजदीक ग्राम कामती में मनाया गया जिसमे स्कूली बच्चों ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मध्यप्रदेश टूरिज्म के प्रसिद्ध बायसन रिसोर्ट के प्रबंधक ,जिला पर्यटन प्रबंधक, गाइड, आई जी एस संस्था एवं डी ए टी सीसी से भी लोग शामिल हुए आयोजन में सबसे पहले सभी ने मिलकर प्रकर्ति को संजोए रखने की शपथ ली इसके बाद 2 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने लगाई दौड़ मैराथन के समापन के उपरांत विजय छात्र छात्राओं में प्रथम वैभव वाडीवा
द्वतीय नीलेश धुर्वे तृतीय रोहित कलमें एवं छात्राओं में प्रथम रक्षा बट्टी, द्वतीय सोनिया मरकाम, तृतीय स्थान पर मीनाक्षी युवने रही सभी को मेडल से सम्मानित किया गया सभी बच्चों को नाश्ता कराया गया साथ ही विजय हुए बच्चों के लिए ओर शिक्षक शिक्षिकाओं को बायसन रिसोर्ट के प्रबंधक श्री अभिनव जी द्वारा बायसन रिसोर्ट में भोजन भी करवाया कार्यक्रम में बच्चों को गाइड द्वारा वर्डवाचिंग भी करवाई गई एवं होमस्टे का दौरा कराकर उससे होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित होमस्टे के संचालकों के फुलगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर द्वारा बच्चों को पर्यटन संबंधित जानकारी दी गई एवं सभी को स्थानीय पर्यटन की उपलब्धियों को बताया गया कार्यक्रम में बायसन रिसोर्ट प्रबंधक अभिनव जी आई जी एस संस्था से जयपाल जी , रोहित जी, स्कूल की प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा गाइड,होमस्टे संचालक एवं पर्यटक भी मौजूद रहे।