कटनी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पत्रानुसार,निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त द्वारा निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक और निष्पक्ष होकर जाति, वर्ग व धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर देशहित में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गई।
अधिकारियों कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। विदित हो 2011 में देश में पहली बार मतदाता दिवस मनाया गया था।
इस दौरान उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,प्र.सहा यंत्री आदेश जैन,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति,गणेश बिचपुरिया,सुरेंद्र शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा सप्ताह की गई।