सिलौंडी में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिलौंडी मिक्स इलेवन और पाली के बीच हुआ । जिसमें सिलौंडी मिक्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 194 रन बनाए ।जिसमें धर्मेंद्र चौधरी ने लगातार 6 गेंद में 6 सिक्स मारकर एक नया रिकार्ड बनाया ।धमेंद्र चौधरी ने 9 गेंद में 48रन की पारी खेली ।वही कप्तान संतोष काछी ने 18 रन की महत्वपूर्ण भूमिका पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया । जवाबी पारी में पाली की पूरी टीम 110 रन ही बना सकी । गुरु चौधरी ने 3 महात्वपूण कैच लेकर टीम की जीत पक्की की ।
बडवारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय , सिलौंडी उपसरपंच राहुल राय ने विजेता टीम 21000 रुपया नगद और शील्ड और उपविजेता टीम को 11000 नगद और शील्ड का पुरुस्कार दिया। उपविजेता का पुरस्कार विधायक जी की ओर से प्रदान किया । विधायक जी और पूर्व सरपंच गणेश साहू 1100 रुपया का पुरुस्कार धर्मेंद्र चौधरी को दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ,मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर,विजय राय ,शैलेश जैन , पंच नितिन राय ,पंच पुनीत सेन , पंच राजेश राय,पंच श्याम दत्त राय ,अन्नू पाल ,अरविंद तिवारी , बलराम बागरी ,सचिव अमरीश राय,जितेंद्र साहू ,दीपक टेंट , विकास काछी ,सौरभ सेन ,आदि रहे ।