विज़न टीम ने की महापौर से मुलाकात…
कटनी में बीते ढाई वर्षो से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रहे बच्चों के समूह विज़न ने नगर निगम महापौर प्रीति सूरी से सुरम्य पार्क में मुलाकात की। अपनी सादगी का परिचय देते हुए महापौर ने छात्रों के साथ जमीन में बैठकर ही बातचीत की तथा बच्चों के द्वारा किए जा रहे कार्यों, प्रोजेक्ट्स एवं उनके अनुभवों को जाना तथा बच्चों के उत्साह एवं कार्यों की प्रशंसा की तथा हर संभव सहायता करने की बात कही गई। उनके द्वारा बच्चों को सभी कार्यों के साथ-साथ अपने पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
समय-समय पर विजन के वॉलिंटियर्स सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिष्ठित जनों से मुलाकात करते हैं, जिसके माध्यम से वे विभिन्न कार्यों को समझ पाते हैं तथा उनमें आत्मविश्वास, संचार की शैली तथा नेतृत्व के कौशल विकसित होते हैं तथा निरंतर कार्य करने का उत्साह बढ़ता है।