MPNEWSCAST
कटनी – जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को अनुविभाग, तहसील , ग्राम पंचायत और अब उप तहसील स्तर पर पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल के तहत मंगलवार को उपतहसील कार्यालय बिलहरी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा स्वयं मौजूद रहकर जनसुनवाई में पहुंचने वाले 53 लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर , बिलहरी सरपंच खुशबू सोनी सहित जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री यादव नें विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। जनसुनवाई में आए आवेदकों ने बताया कि जनसुनवाई में कलेक्टर की मौजूदगी होने से उन्हें जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ा जिससे उनके समय की बचत हुई। साथ ही कलेक्टर ने समस्या का निराकरण भी किया।
*नियमानुसार देवे योजनाओं का लाभ*
जनसुनवाई में बिलहरी निवासी रजनी सिंह ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके बच्चों का नाम राशन कार्ड से कट जाने के कारण गल्ला मिलना बंद हो गया है। गल्ला पर्ची हेतु आवेदन करने के बाद भी अभी तक गल्ला पर्ची न बनने की जानकारी दिये जाने तथा आवास योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं होने की जानकारी दिये जाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत सीईओ को समय-सीमा में आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
*हाईटेंशन तार को करें ऊपर*
जनसुनवाई में बरियारपुर निवासी कौशल किशोर द्वारा खेत के ऊपर 5 फुट से 11 के.व्ही.ए की हाईटेंशन तार के लटकने के कारण किसी दुर्घटना से बचाव हेतु तार को ऊपर करानें हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर कलेक्टर श्री यादव द्वारा ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री को स्थल का निरीक्षण करते हुए तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। एक अन्य प्रकरण में जनपद पंचायत कोठी के उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम खमरिया नंबर 2 में केबिल एवं ट्रांसफार्मर बदलने के आवेदन पर सुनवाई उपरांत ऊर्जा विभाग के सहायक यंत्री को प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
*राजस्व रिकार्ड में करें सुधार*
आवेदक सतीश साहू ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व भूमि के रिकार्ड सुधार हेतु आवेदन एस.डी.एम कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण में समस्त दस्तावेज संलग्न होने के पश्चात भी प्रकरण वर्तमान में नायब तहसीलदार बिलहरी के समक्ष विचाराधीन होने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा एस.डी.एम कटनी को प्रकरण की जांच कर समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपतहसील बिलहरी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान श्री साधूराम चौरसिया द्वारा गरीबी रेखा का कार्ड बनवानें, शिवकुमार पांडे द्वारा तिलगवां से बरयारपुर तक पक्की सड़क का निर्माण करानें, विनोद कुमार चौधरी एवं अन्य द्वारा इन्द्रा आवास कॉलोनी में पानी एवं लाइट की व्यवस्था करानें शिवप्रसाद चौधरी द्वारा ट्रायसाइकिल प्रदान किये जानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश्ेा कलेक्टर श्री यादव नें दिए।
*कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में आये 135 आवेदन*
कलेक्टर कार्यालय कटनी के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 21 जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने समस्या धैर्यपूर्ण सुनीं और आवेदन लिये। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय – सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया गया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 135 आवेदनों पर सुनवाई की गई।