कालापीपल(बबलू जायसवाल)आरोपी व्यापारी ने फरियादी की वेयरहाउस में रखी सोयाबीन ऊंचे दामों पर बेचने का लालच देकर खरीद ली और इसके अलावा फरियादी से पांच बार में नगद रुपए भी ले लिए,आरोपी व्यापारी द्वारा 29 लाख की नगद राशि और 10 लाख की सोयाबीन लेने के बाद फरियादी को रूपए लौटाने से इंकार कर दिया,फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया फरियादी शुभम भावसार से आरोपी व्यापारी आरिफ पिता अय्युब खान निवासी आदर्श नवीन नगर ने 06 मार्च 23 को वेयरहाउस में रखी 112 क्विंटल सोयाबीन को ऊंचे दामों पर बेचने का लालच देकर ले ली,जिसकी कीमत लग-भग 10 लाख रुपए थी,इसके अलावा आरोपी आरिफ ने फरियादी को अन्य लोगों से माल खरीदकर अच्छे दामों पर बेचने का भरोसा दिलाकर पांच बार में 29 लाख से अधिक की रकम उधार ले ली,फरियादी ने ये रकम अन्य लोगों से उधार लेकर दी,फरियादी ने आरोपी व्यापारी से लिखित एंग्रीमेंट करने को कहा तो उसने एक हजार रुपए का स्टाम्प लाकर दे दिया और तीन चार दिन में लिखा पढ़ी करवाने को कहा,व्यापारी द्वारा टालम-टोल की जाने लगी और बताया अब माल बिकने वाला है,लिखा पढ़ी की कोई आवश्यकता नहीं,फरियादी द्वारा कुछ दिनों बाद व्यापारी को फोन लगाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। फरियादी द्वारा बार-बार घर जाकर आरोपी से मिलने की कोशिश की,आरोपी एक दिन मिला तो फरियादी के साथ गाली-गलौच कर रूपए देने से मना कर दिया,फरियादी ने गवाहों के साथ आकर कोतवाली थाने में शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी अभी फरार है।