MPNEWSCAST
रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्यभारत महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रनाथ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लता सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष दीपिका सक्सेना के नेतृत्व में कूकू-हल्दी कार्यक्रम आयोजित किया। मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर कायस्थ समाज की महिलाओं द्वारा बराखड़ रोड स्थित श्री रामजानकी मंदिर में गुरुवार को कायस्थ समिति की महिलाओं ने कूकू-हल्दी का कार्यक्रम रखा। महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष ज्योति गौड़ ने बताया कि सभी महिलाओं ने श्री राम जानकी मंदिर में भगवान के दर्शन कर मंदिर प्रांगण स्थित पार्क में एक-दूसरे को सुहाग का सामान देकर कूकू-हल्दी लगाकर, तिल के लड्डू,धानी आदि देकर बड़े उत्साह से मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सँक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। कूकू-हल्दी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वल्पाहार किया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष दीपिका सक्सेना,नगर अध्यक्ष ज्योति गौड़, उपाध्यक्ष गीतांजलि गौड़, सचिव दीप्ति वर्मा,संघटन सचिव अनिता श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव शीतल श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव,खुशबू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिला उपाध्यक्ष विनय खरे,नगर अध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव ने प्रशंसा की।