MPNEWSCAST
कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए लोगों के लिए शाजापुर पुलिस ने मददगार की भूमिका निभाई जा रही है।जिन्होंने इस वर्ष ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की राशि उनके खातों में वापस लौटाई जा रही है।ऑनलाइन शिकार हुए लोगों की मदद कर 13 लाख 84 हजार रू.से अधिक की राशि को ठगी से बचाया,वहीं 2 लाख 35 हजार रू की राशि लौट कर
पीड़ितों को राहत दिलवाईं,वहीं शेष राशि 11 लाख 49 हजार रूपये भी संबंधितों के खातों में पहुंचाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है,गौरतलब है साइबर अपराधों से बचाने के लिए शाजापुर पुलिस द्वारा एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देश पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं,इसके तहत अभियान चलाकर गांव,मोहल्लों,कस्बों और वार्डों में नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिसमें लोगों को बताया गया कि अंजन कॉल
से निजी जानकारी साझा न करें,किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर वेबसाईट पर शिकायत करने की सलाह दी गई है।जिसका असर भी होता दिख रहा है और लोग अब जागरूक भी हो रहे हैं।
“शिकायत दर्ज होते ही शुरू होगी कार्यवाही”
पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि अब साइबर अपराध का शिकार होने पर आवेदकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।शिकायत दर्ज होते ही जिला साइबर सेल और संबंधित टीमें सक्रिय हो जाती हैं और फ्राड द्वारा ली गई राशि को फ्रीज कराने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाती है।इसके बाद मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत की जाती है और धनराशि को वापस लौटाने की कार्रवाई की जाती है।नतीजन अब तक 13 लाख 85 हजार रू.फ्रीज किए जा चुके हैं, जिसे संबंधितों के खातों में लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है,तो 2 लाख 35 हजार से अधिक की राशि शिकार हुए लोगों के खातों में पहुंचाने में भी पुलिस खासकर साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई है।