MPNEWSCAST
इस यात्रा में विशेष रूप से सर्वशक्ति महिला सेवा समिति एवं वुमेंस पॉवर ग्रुप की सेवा रही ,जिसमें इन महिलाओं ने 306 मीटर चुनरी यात्रा में अपनी भक्ति का परिचय दिया ।
साथ ही मकर सक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाने के पश्चात् महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
मेरे साथ सीमा श्रीवास्तव जी , शाकुंतला सोनी जी , बीना बैनर्जी जी , संगीता लोधी जी ,रीना सरकार जी ,श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी जी, रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर जी , संजीव सूरी जी , पार्षद शिब्बू साहू जी एवं सचिव शिवकुमार सोनी जी , पुजारी पंडित चंद्रिका प्रसाद दुबे जी , पुजारी श्री उमेश दुबे जी , शिशिर टुडहा जी , नरेश ताम्रकार जी , राजेश तिवारी जी ,विपिन दुबे जी , मुन्ना ताम्रकार जी ,विजय पटेल जी , राजेश पटेल जी ,मनीष शर्मा जी ,रेशु टूडहा जी भरत गुप्ता जी ,संजय गिरी जी आदि