MPNEWSCAST
घटना का संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला के अपराध में अपहृत बालक को उप निरीक्षक के0 के0 सिंह द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। बालक ने बताया कि उसे खेलने से मना करने पर उसकी मां ने डांट दिया था। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बालक के मिलने पर परिजनों ने कुठला पुलिस के कार्य की सराहना की है ।
आपको बता दें कि दिनाँक 10 जनवरी को उक्त बालक गुम हो गया था जो आज दस्तयाब हुआ है।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के0 के0 सिंह, महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी, प्रधान आरक्षक नन्दकिशोर अहिरवार, आरक्षक अजय पाठक एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।