रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार वर्मा ने आज शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता नवनीत नागपाल सहित साथियों द्वारा कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में मारपीट,गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी दिए जाने जैसे गंभीर आरोपों की लिखित शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक से जान-सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी प्राचार्य श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को सात पन्नों की लिखित गंभीर आरोपों के साथ आवेदन देकर खुलासा करते हुए मीडिया को अवगत कराया हैं। शासकीय कॉलेज
के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार वर्मा पत्नी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन देकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उनके साथ मारपीट कर धमकाने वाले भाजपा नेता नवनीत नागपाल सहित साथियों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की और कहा कि यदि उनके साथ कोई भी घटना होती है तो आवेदन में दिए लोग मेरी मौत के जवाबदार होंगे। पिपरिया थाने में हमारी सुनवाई नहीं हुई है, जिसके कारण मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां न्याय की गुहार लगाने आए हैं। प्रभारी प्राचार्य श्री वर्मा ने पूरी घटना के पीछे पूर्व प्राचार्य राजीव माहेश्वरी को पुनः प्राचार्य बनाए जाने को लेकर इस विवाद का कारण बताया है। जिसमें भाजपा नेता नवनीत नागपाल सहित बलराम ठाकुर, सुनील गुप्ता, राजा गुर्जर, मनोज पाल, बंटी बल्दुआ, राजीव महेश्वरी, अरूण मोहता, राज राठी, रोहित राजपूत का नाम उनके द्वारा शिकायत में लिखा गया है। शिकायती आवेदन में इस बात का खुलासा किया गया है कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के कुछ कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर कॉलेज में काम नहीं करते हुए नेताओं के घर पर सेवाएं दे रहे थे। मैंने इन कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने की हिदायत दी तो मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा। शिकायत आवेदन में इस बात का भी खुलासा किया गया कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य राजेश महेश्वरी के कार्यकाल में करीब 3 वर्ष पूर्व प्रयोगशाला प्रभारी राजेश रैकवार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी कुछ महीने बाद कॉलेज में पदस्थ चपरासी मकरान विश्वकर्मा ने भी अपनी जवान बेटी एवं पत्नी सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परंतु राजनीतिक संरक्षण के तहत तब प्रकरण दबा दिया गया और उन्हें पुनः प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया। जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया और महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में ताला डालकर हड़ताल कर दी। जिसके बाद भूल सुधार करते हुए अतिरिक्त संचालक मथुरा प्रसाद द्वारा पुनः प्रभारी प्राचार्य पद पर आदेश जारी किया गया। मेरे द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव कमिश्नर महोदय कलेक्टर महोदय द्वारा सार्थक एप , बायोमेट्रिक मशीन एवं रजिस्टर से उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रिंट उपलब्ध कराए जाने का कड़ाई से पालन कराए जाने की जवाब देही पर स्टाफ काउंसलिंग की बैठक में निर्देशों का पालन हेतु कड़ाई से हिदायत दी गई तो इस मीटिंग के विरोध में जन भागीदारी समिति के कुछ कर्मचारियों ने विधायक को मेरी शिकायत कर दी जिसके परिपेक्ष्य में विधायक द्वारा पुनः राजीव महेश्वरी का नाम प्रभारी प्राचार्य के रूप में उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था। पूर्व प्राचार्य श्री माहेश्वरी की नियुक्ति पर विद्यार्थी परिषद के संगठनों द्वारा आंदोलन और शिकायत एसडीएम से की गई, जिसके बाद मुझे पुनः 8 जनवरी 2025 को प्रभारी प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया। इसके बाद महाविद्यालय में सार्थक एप, बायोमेट्रिक मशीन और रजिस्टर पर तीनों रूपों में निर्देशानुसार प्रति दिवस शाम को उपस्थिति की समीक्षा कर दूसरे दिवस अनियमितता पर चेतावनी पत्र संबंधी को दिया गया तो शनिवार 11 जनवरी को मेरे साथ अभद्र व्यवहार और झूमा झटकी कर राजश्री दुबे उतारू हो गए और देख लेने की धमकी देते हुए भाजपा नेताओं को फोन लगाकर महाविद्यालय के पीछे गेट से बाहर चले गए। मैंने राजश्री दुबे द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत थाना प्रभारी पिपरिया को लिखित में दी है। दिन में करीब 11:30 बजे प्राइवेट छात्राओं द्वारा मुझे शिकायत की गई थी की फिजिक्स के प्रोफेसर अंबिका सेन द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और जब मैं उन्हें समझाने के लिए बुलाया इसके बाद वहां मुझे भला-भला कहने लगे और राजश्री दुबे वीडियो बनाने लगा तब मैंने मना किया और लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की कहकर मामला शांत कराया जिसके कुछ समय बाद स्कॉर्पियो में 8 से 10 लोग आए उस समय में प्रशासनिक भवन के सामने बैठा था ,उसी दौरान राजश्री दुबे के कहने पर स्कॉर्पियो से आए भाजपा नेता नवनीत नागपाल ने मुझसे मारपीट कर गाली बकना शुरू किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद मैंने पिपरिया थाने में घटना की जानकारी दी परंतु मेरी कोई शिकायत पिपरिया थाने में नहीं ली गई तब मैं पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कर रहा हूं जिससे मेरी सुनवाई हो और मेरी जान को खतरा है पुलिस मेरी जान की सुरक्षा करें और दोषियों पर कार्यवाही करें। पिपरिया एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने बताया कि कॉलेज में मारपीट की घटना से संबंधित कोई घटना हुई है जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दी गई थी । मैं अभी मैं पचमढ़ी ड्यूटी में हूं । अभी मेरे संज्ञान में पूरा मामला नहीं है। एसपी साहब के पास से आवेदन आएगा तो हम जांच कराएंगे।