रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की क्रिकेट टीम इन दिनों राजस्थान के कोटा में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुई है। जिसमें रविवार को बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की टीम और श्री बालाजी यूनिवर्सिटी पुणे के बीच क्रिकेट मैच हुआ। खराब मौसम के बावजूद बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। खराब मौसम के चलते हुए 15 ओवर का मैच खेला गया, जिसमें श्री बालाजी यूनिवर्सिटी पुणे ने 15 ओवर में 117 रन का टारगेट दिया। बरकतुल्लाह टीम की ओर से बोलिंग करते हुए अनुराग मालवीय ने दो विकेट लिए। हर्ष सेन को एक-एक विकेट की सफलता मिली। श्री बालाजी यूनिवर्सिटी से बैटिंग करते हुए ईशान गंगवानी ने 61 रनों की पारी खेली। बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की ओर से बैटिंग करते हुए गौतम बोरासी ने 24 बाल में 42 रनों की पारी खेली। शाश्वत भदोरिया ने 28 रनों की पारी खेली, माधव शर्मा ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह 11.1 ओवर में बरकतुल्लाह विवि की टीम ने जीत का टारगेट हासिल कर लिया। शानदार पारी खेलने पर गौतम बोरासी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय टीम को मिली इस उपलब्धि पर एमजीएम कॉलेज इटारसी के क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम में नर्मदापुरम जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कॉलेज के जिला स्तरीय टूर्नामेंट में एमजीएम कॉलेज इटारसी विजेता रहा। जिला स्तरीय मैच में गौतम बोरासी द्वारा दो अर्धशतक बनाए गए । इसके बाद संभाग स्तरीय क्रिकेट टीम का चयन एमजीएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता के निर्देशन में खेल अधिकारी संजीव कैथवास के नेतृत्व में पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम मैच का आयोजन एमपीसीए ग्राउंड पर हुआ। संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में नर्मदापुरम संभाग उप विजेता रहा जिसमें गौतम बोरासी द्वारा एक अर्धशतक और 42 रन बनाए गए। संभागीय स्तरीय टूर्नामेंट पर बेहतर प्रदर्शन पर गौतम बोरासी, प्रवीण यादव, पार्थ जैन, अनुराग मालवीय का चयन विश्वविद्यालय टीम में हुआ। कोटा में आयोजित विवि क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गौतम बोरासी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए जाने पर नर्मदापुरम के क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। गौतम बोरासी के पिताजी विष्णु बोरासी एमपीसीए में पिच क्यूरेटर है। उनकी माता शशि बोरासी ग्रहणी होकर सीमित संसाधनों के बीच गौतम बोरासी के क्रिकेट खेलने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। उनका स्वप्न है कि वह गौतम को राष्ट्रीय टीम में खेलता हुआ देखना चाहती हैं। और क्रिकेट के लिए गौतम को प्रेरित करती है। गौतम के अच्छे प्रदर्शन पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।