रिपोर्टर प्रिया दुबे
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “युवा दिवस” पर आज पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम में हिस्सा लिया।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी शामिल हुये और विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया।