संवाददाता -भूनेश्वर केवट
मंडला- मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र संगठन के द्वारा माननीय संपतिया उईके जी (कैबिनेट मंत्री ) और जिला कलेक्टर मंडला को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पिछली सरकार की योजना जो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना से प्रदेश के 9300 जन सेवा मित्रों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा गया तत्पश्चात सरकार बदलते ही शिवराज सिंह चौहान के जनसेवा मित्रों को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा बेरोजगार कर दिया गया अतः विगत 1 वर्ष से मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बेरोजगार घूम रहे हैं और जनसेवा मित्रों के द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है परंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।
मध्य प्रदेश शासन के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं निति विश्लेषण संस्थान द्वारा प्रदेश में 9300 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र की भर्ती की गई थी, जो प्रशासन व नागरिकों के बीच सेतु का कार्य कर रहे थे। सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुँचाने का कार्य करते थे जैसे लाडली बहन योजना, मतदाता जागरूकता अभियान व आदिवासी आहार अनुदान जैसी तमाम योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब प्रदेश भर के ग्राम पंचायत में ग्राम सहायक सचिव व सचिव हड़ताल पर थे उस समय जनसेवा मित्रों ने कार्य किया। जिसकी प्रशंसा तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने कई बार की थी और कहाँ था कि जनसेवा मित्र मुख्यमंत्री के आंख – कान हैं जमीन पर ऐसे ही लगन से कार्य करते रहना। परंतु वर्तमान में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र एक साल सरकार के साथ कार्य करने के बाद से बेरोजगार हो कर रोजी रोटी के लिए भटक रहे है जबकि विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ केम्प 2 में मुख्यमंत्री जी द्वारा नई सरकार में भी जनसेवा मित्रों की सेवा लगतार जारी रखने का वादा किया गया था। अभी हाल ही में सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी वाजपेयी जी की 100 वी जयंती पर सभी ग्राम पंचायतों में अटल ग्राम सेवा सदन खोले जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके मध्यम से सरकार शासन कि योजनों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने कि बात कह रही है। यह वही कार्य है. जो पूर्व में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा किया जा रहा था जिसका जनसेवा मित्रों को अलग अलग विभागों द्वारा कई बार प्रशिक्षण भी दिया गया है व एक साल का कार्य अनुभव भी है।
अतः 1 वर्ष से मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र प्रयास कर रहे हैं परंतु सरकार से कोई जवाब नहीं मिल रहा है
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र संगठन जिला मंडला के जिला अध्यक्ष सोनू पटेल ने बताया गया कि अगर इस प्रकार उनकी सुनवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन के तहत और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे
*लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपत्ति उईके जी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपको अटल सेवा संस्थान के अंतर्गत आप लोगों की भर्ती आरक्षित की जाएगी*