*पचमढ़ी स्थित गांधी चौक की गांधी प्रतिमा से मूर्ति का चश्मा नदारद राज एक्सप्रेस ने खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की थी उसके बाद पचमढी छावनी के कर्मठ, और बेहद ईमानदार डी ई आई एस राहुल गजभिए एवं अन्य छावनी आला अधिकारियों ने नगर का एवं गांधी चौक का दौरा कर जायजा लिया , उसके बाद सीनियर जर्नलिस्ट मनोज दुबे ने सी ई ओ से बातचीत की उन्होंने तुंरत ही संज्ञान लेते हुए “गांधी जी की प्रतिमा”-का चश्मा लगाने का आदेश जारी किया_ एवं नगर की छावनी सड़कों को पार्किंग का अड्डा बनाये रखा था छावनी सी ई ओ राहुल गजभिए ने आदेश जारी कर छावनी वाहन में मुआदि कराते उक्त समस्या का त्वरित समाधान भी किया जिससे पचमढ़ी छावनी की सड़कों से वाहन पार्किंग स्थल पर चले गए एवं सड़कें चौड़ी हो गई*–
*पचमढ़ी के अधिकांश गणमान्य नागरिकों ने यह भी अनुरोध किया है कि पचमढ़ी की सड़क किनारे लगी अन्य दुकानदारों ने पचमढ़ी छावनी की सड़कों पर अपना सामान रखा है, बोर्ड लगा रखे हैं यदि उसका भी निराकरण हो जाये तो सड़कें और चौड़ी हो जाये यह भी नगर में जन चर्चा है गांधी की प्रतिमा के पास जो प्लेटफॉर्म है शरारती बच्चों ने क्रिकेट खेलने का अड्डा बना रखा है यदि मुआदि कराई थी जाये तो यह मामला भी हल हो सकता है*–
*छावनी सी ई ओ की नगर में बेहतर व्यवस्था प्रदान हो और पचमढ़ी का विकास और सुंदरता पर लगातार फोकस है जिसके चलते पचमढी में लगातार छावनी सी ई ओ का सघन दौरा पचमढ़ी में हो रहा है एवं छावनी के आला अधिकारियों को आदेशित किया जा रहा है, नगर में कचरा गाड़ी भी लगातार आ रही है जिसके कारण घरों का कचरा कचरा गाड़ी में ही डाल दिया जाता है*