रेलवे ट्रेक मैं अज्ञात युवक की शव मिला ,पुलिस जांच में जुटी,
प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी बीना रेलखंड में रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव सिमरा के पास एक लगभग 35/40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव कल शाम 4 और 5 बीच मैं मिला l जो सफेद शर्ट, काला पेंट पहने हुए हैं व गले में लाल रंग का गमछा हैl और फाइबर की चप्पल पहने हुए हैं । जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई । वही थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा एवं एएसआई सुशील प्रजापति समस्त स्टाफ पहचान हेतु संबंधित थानों में घटना की जानकारी देते हुए पहचान मैं जुटे हुए हैं । वहीं पहचान करने वाले संबंधित व्यक्ति रीठी थाने के इन नंबरों में संपर्क करें
7007368811,9755460823
हरीशंकर बेन