कटनी नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं निर्धारित आय के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निकाय स्वामित्व की दुकानों का बकाया किराया वसूली हेतु कार्यालय स्थित कम्प्यूटर कक्ष क्रमांक 37 के अलावा शहर के प्रमुख स्थल निगम स्वामित्व दुकानों के नज़दीक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 तक लगाया जायेगा जिसमें ऐसे समस्त किराएदार जिनका अब तक दुकान किराया बकाया है वे शिविर में पिछली किराया रसीद के साथ उपस्थित होकर बकाया किराया जमा कर रसीद प्राप्त करें।
वर्तमान में उक्त शिविरो का आयोजन दिनांक 6 जनवरी को प्रियदर्शिनी बस स्टैंड में एवं 7 जनवरी को झंडा बाजार में किया जाकर किरायेदारों को सुविधा देते हुए निगम द्वारा 104 रसीद के माध्यम से लगभग 5 लाख 71 हजार की किराया राशि की वसूल की गई है।
आगामी शिविर यहाँ होंगे आयोजित
नगर निगम द्वारा अगला शिविर दिनांक 8 जनवरी बुधवार को गोल बाजार,9 जनवरी गुरुवार को बिलैया तलैया एवं 10 जनवरी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन समीप वाणिज्यिक केंद्र में लगाया जायेगा । अतः नगर निगम स्वामित्व के ऐसे समस्त बकाया किरायेदारो से निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शिविर में आकर बकाया कर जमा करने हुए निगम द्वारा की जाने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचने की अपील की है।