कालापीपल(बबलू जायसवाल)राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है।मंगलवार को कलेक्टर व एसपी ने कालापीपल पहुंच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया,जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने दोपहर 12 बजे करतार भैया की जमीन एवं हेलीपैड के लिए हरीश गर्ग की जमीन व महुआ खेड़ी स्टेडियम दो स्थलों का निरीक्षण किया।इसके बाद हेलीपेड व पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया।सभा के लिए करतार सिंह भैय्या जमीन पर सभा स्थल बनाया जाएगा, कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए,एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर एसडीओपी और टीआई को निर्देशित किया,इस दौरान क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी,एसडीएम अर्चना सिंह,नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल,शाजापुर डीओ विवेक दुबे,पी डब्लू डी एसडीओ शुभम मौर्य,आरटीओ राकेश भूरिया,सहायक यंत्री अंशुल तोमर थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत उप निरीक्षक रवि भंडारी,बीईओ कमल शर्मा,बीआरसी अशोक उपलवदिया नगर परिषद सीएमओ संतोष पाराशर जनपद सीईओ डी आर एस राणा सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।