रिपोर्टर मनोज दुबे
बनखेड़ी नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी स्थित कृष्ण भूमि आईटीआई में 8 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक नर्मदा पुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वोल्वो आयशर मंडीदीप और पीथमपुर, परमाली वाल्स मंडीदीप, इंदर इंजीनियरिंग, भोपाल, पारिधि इंडस्ट्रीज, भोपाल, इंसप्रोस इंजीनियरिंग, हिंद फार्मा को भर्ती प्रकिया के लिए आमंत्रित किया गया है।
इन कंपनियों में युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही बी.वॉक, डी.वॉक और अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स के लाभ मिलेगे। जिससे कौशल विकास, प्रमाणपत्र और कमाई का बेहतरीन मौका क्षेत्र को युवाओं को मिलेगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के सहयोगी नीति राज सिंह पटेल ने बताया कि भर्ती प्रकिया में भाग लेने के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिसके लिए उम्मीदवार को आधार कार्ड, 8वी 10वी 12 वी की मार्कशीट अन्य डिप्लोमा या आई टी आई की डिग्री के रिज़्यूमे (अभ्यर्थी का शैक्षिणक बायोडाटा) प्रस्तुत करना होगा। जिसके माध्यम से योग्यता के आधार पर भर्ती प्रकिया संचालित की जाएगी। जिसमें नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी लेने के के अवसर होंगे। इस रोजगार मेले में 7 कंपनियां अपने यहां रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेंगी।