रिपोर्टर बबलू जयसवाल
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एवं सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव व प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में जिले के 200 आंगनवाड़ी केन्द्रों को 06 जनवरी 2025 से प्री- नर्सरी शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के माता-पिता से ग्रह भेंट की जाकर बच्चों को नियमित आंगनवाडी केन्द्रों पर भेजने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
साथ ही शुभारंभ अवसर पर जन समुदाय की सहभागिता के लिए पीले चावल देकर एवं आमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। बच्चों का सर्वांगीण विकास सकारात्मक माहौल में हो, इसके लिए बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा एवं व्यवहारिक ज्ञान जिले की प्रशिक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अमले का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। इसके साथ बच्चों को पोषण के साथ पढ़ाई की अवधारणा को धरातल पर उतारने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिले के समस्त अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि यदि अपने बच्चों का बचपन वास्तव में सुंदर बनाना चाहते हैं उनका बेहतर व्यक्तित्व निर्मित हो इसके लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अवश्य पहुंचाए सहज वातावरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीदी आपके बच्चों का मानसिक, शारीरिक, संज्ञानात्मक एवं भावनात्मक विकास करने में सहयोगी बनेगी।