रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वाधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंडर 15 लेदर बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट एकलव्य स्कूल मैदान पर खेला जा रहा है। आज आज जीसीए नर्मदापुरम और जीनियस क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें जीनियस क्लब ने जीसीए एकेडमी नर्मदापुरम को आठ रनों से हराया। जीनियस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया। इशांत मेहरा, विट्ठल खंडेलवाल, कार्तिक सिंह ने क्रमशः 33, 26, 23 रन बनाए। डीसीए की तरफ से मयंक ने 2 विकेट लिए। जवाब में डीसीए ने पूरे 25 ओवर खेल कर 8 विकेट पर 117 रन बनाए। इस तरह जीनियस क्रिकेट अकादमी आठ रनों से विजयी रही। डीसीए की ओर से प्रज्ञान थपकने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जीनियस एकेडमी की ओर से शिवम गौल ने तीन विकेट और आयुष नामदेव ने दो विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब शिवम गौर को दिया गया। आज के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला थे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।