रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गत दिवस सहारा संकुल संगठन खोकराकला अंतर्गत ग्राम बड़बेली में गठित एकता आजीविका स्वयं सहायता समूह के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कंवर्जेंस से कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने महिला समूह द्वारा संचालित जिले के प्रथम कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजीविका मिशन टीम को बधाई देते हुए, इसी प्रकार ओर आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
कार्यक्रम में ग्राम के अन्य समूहों की महिला सदस्यों द्वारा स्वयं के हाथ से तैयार किए गए उत्पाद बच्चों के बरमुंडे, सभी प्रकार के महिलाओं के उपयोग के लिए बैग, विभिन्न प्रकार के आचार एवं मुरब्बे, गृह साज-सज्जा की सामग्री के स्टॉल प्रदर्शनी के लिए लगाए गई, जिसका कलेक्टर सुश्री बाफना ने अवलोकन कर सामग्री क्रय भी की।
इस कस्टम हायरिंग सेंटर का संचालन पूर्ण रूप से महिलाओं के द्वारा ही किया जायेगा। कस्टम हायरिंग सेंटर के संचालन के लिए एकता आजीविका समूह की सचिव श्रीमती माधुरी सोनटके ने भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान बुदनी जिला सीहोर से लिया गया है।
उक्त कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) की लागत 22 लाख 86 हजार 346 है, जिसमें 5 लाख 71 हजार 586 रुपये समूह अंशदान है। 40 प्रतिशत कृषि अभियांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा अनुदान है एवं शेष राशि बैंक ऑफ इंडिया शाखा नांदनी द्वारा लोन किया गया है, जिसे समूह द्वारा बैंक द्वारा बनाई गई किश्त अनुसार लौटाया जायेगा। ग्राम बड़बेली में आजीविका मिशन द्वारा 14 समूहों का गठन कर 152 ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा गया है। इन 14 समूहों मे से 12 समूहों को चक्रीय कोष (RF) के रूप मे 1 लाख 67 हजार राशि दी गई है एवं मिशन नियमानुसार सामुदायिक निवेश निधि (CIF) के रूप मे 5 लाख रुपये मिशन के द्वारा संकुल संगठन के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार की आय अर्जक गतिविधियों को शुरू करने के लिए प्रदाय की गई है एवं 9 समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से नगद साख सीमा (CCL) राशि 87 लाख 56 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया शाखा नांदनी द्वारा ऋण के रूप में दिया गया है।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जनपद पंचायत सीईओ श्री डीआरएस राणा, तहसीलदार श्री कैलाश सस्त्या, नायब तहसीलदार, जनपद सदस्य श्री दीपसिंह राजपूत, ग्राम बड़वेली सरपंच श्रीमती भूरीबाई, कृषि अभियांत्रिकी इंजीनियर (कृषि विभाग), ईई पीएचई श्री वीएस चौहान, आजीविका मिशन से जिले ओर ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।