*अवैध परिवहन के खिलाफ एक्शन में विजयराघवगढ़ एस डी एम महेश मंडलोई* रिपोर्टर :सुरेश सेन
माफिया की तोड़ रहे हैं कमर
लगातार दूसरे दिन कैमोर के बाद बरही थानांतर्गत आज दिनांक 3 को ग्राम पंचायत झिरिया कटनी बरही मार्ग पर एसडीएम श्री महेश मंडलोई के द्वारा हाइवा क्रमांक CG04PT7857 को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गए तथा थाना बरही मैं खड़ा कराया गया वाहन मालिक मोहित सोनी निवासी कटनी ड्राइवर प्रमोद रजक इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार नितिन पटेल एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट