रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम खोरियाएमा, मोहन बडोदिया, मताना, मांगलिया, बरनावद, माधोखेड़ी, फरदखेड़ी, परसुला, दुपाडा, खांकरी का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के लिए लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम खोरियाएमा में जल निगम के टंकी निर्माण कार्य एवं प्रगतिरत उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इसी तरह उन्होंने ग्राम परसुला में प्रगतिरत उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने संबंधित को निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फरदखेड़ी में श्मशान स्थल के पास तालाब निर्माण कर वहां पर पौधारोपण कर सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने बैठने के लिए कुर्सी लगवाने के भी निर्देश दिये।
——-
स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा
——–
आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र मोहन बडोदिया में एकता सीएलएफ द्वारा प्रस्तावित मसाला निर्माण इकाई की महिलाओं (दीदीयों) से कलेक्टर ने चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को अपनी मसाला इकाई के माध्यम से हल्दी, मिर्ची, धनिया आदि मसालों के निर्माण कर पैकिंग करने तथा उन्हें स्थानीय बाजार में विक्रय करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने समूह की महिलाओं को समूह बनाकर आपस में कार्य बांटकर कार्य करने एवं एनआरएलएम विभाग के अधिकारी को स्वसहायता समूह की महिलाओं को बड़वानी में भ्रमण कराकर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को अजीविका प्रशिक्षण केन्द्र की तार-फेंसिंग के माध्यम से बाउण्ड्री कराने के निर्देश दिये।
——
प्रगतिरत नवीन तालाब का निरीक्षण
——
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पंचायत सिमरोल शा. में प्रधानमंत्री मंत्री कृषि सिंचाई योजना वॉटरशेड अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर और मियावकी वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने सेन्टर के परिसर में विभिन्न विभागों के अभिसरण से कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान एफपीओ द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा भी की। ग्राम बरनावद में कलेक्टर ने वॉटरशेड योजना से निर्मित किये जा रहे तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाब के पिचिंग कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में नाले पर गेबियन बनाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने माधोखेड़ी में प्रगतिरत नवीन तालाब का निरीक्षण कर निर्धारित मापदण्ड अनुसार निर्माण करने के निर्देश दिये।
——-
शाला पूर्व शिक्षा प्रशिक्षण का निरीक्षण
——–
कलेक्टर सुश्री बाफना ने महाविद्यालय भवन मोहन बडोदिया में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को शाला पूर्व शिक्षा केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए क्षेत्रीय अमला, पर्यवेक्षको, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी प्रशिक्षण अच्छे तरीके से लें तथा वे प्रशिक्षण में दी जा रही गतिविधियों व पाठ्य सामग्री के माध्यम से अपनी-अपनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों से गतिविधि कराएं। उन्होंने कहा कि उनका कार्य सिर्फ खाना खिलाना नहीं है, बल्कि बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ाना हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी जा रही शाला पूर्व शिक्षा से बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास बढ़ेगा। साथ ही साथ बच्चों में ज्ञान की भी दक्षता आएगी। साथ ही उन्होंने बच्चों के पालकों व ग्राम के सरपंच को आंगनवाड़ी केन्द्रों में चलाई जा रही शाला पूर्व शिक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए कहा।
——-
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण
——–
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पंचायत मताना एवं ग्राम पंचायत दुपाड़ा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों का चयन करें तथा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने सभी हितग्राहियों से इन शिविरों का लाभ लेने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पट्टे की जमीन का मालिकाना हक मिलेगा, जिसका उपयोग ग्रामीणजन ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने में कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि राजस्व अभियान अंतर्गत सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से करवाएं। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही अब पीएम किसान कल्याण की राशि किसानों को प्राप्त होगी। साथ ही किसानों के भू-अभिलेख को आधार एवं समग्र से लिंक कराएं और बटवारा कर नक्शा तरमीम भी करें। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा भी की तथा ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी कहा।
कलेक्टर ने उक्त शिविर स्थल पर लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणजन जनकल्याण शिविर में लगाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लें। इन शिविरों में बीपी-शुगर आदि बीमारियों का नि:शुल्क चेकअप किया जा रहा है। साथ ही साथ दवाईयों का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से खून की जाँच कराने के लिए भी कहा। जनकल्याण शिविर के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारी को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।
——–
जल निगम के कार्यों का निरीक्षण
——–
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम खांकरी में जल निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नल कनेक्शन कम देना पाया गया। साथ ही रेस्टोरेशन का कार्य एक माह से लंबित था। इस संबंध में कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारी को पाईप लाइन डालकर टेस्टिंग कर तत्काल नल कनेक्शन देने व रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, जनपद पंचायत सीईओ मो. बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, लोक स्वास्थ्य कार्यपालन यंत्री श्री वीएस चौहान सहित संबंधित ग्रामों के सरपंच व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।