दवाओं के विक्रय में अनियमितता पर मेडीकल स्टोर का लायसेंस निलंबित…!
कालापीपल(बबलू जायसवाल) शाजापुर 31 दिसंबर 2024/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी प्रदीप अहिरवार द्वारा दवाओं के विक्रय में अनियमितता एवं दवा के नशे के रूप में उपयोग की संभावना को देखते हुए कालापीपल तहसील के मेसर्स गीता मेडिकल स्टोर वार्ड नम्बर 13,जैन नम्बर चौराहा स्टेशन रोड का लायसेंस 07 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।