जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र पीरबाबा स्थित पान दुकान के संचालक के सर पर बीजेपी विधायक संजय पाठक के ड्राइवर चरण यादव ने बेसबॉल से हमलाकर घायल कर दिया. घायल रवि चौरसिया के सर पर गंभीर चोटे आई है, इसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. घायल रवि चौरसिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक संजय पाठक के ड्राइवर चरण यादव ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया है.
आरोपी ड्राइवर चरण यादव विधायक के रॉब के चलते वह काई बार उसकी दुकान में अपने दोस्तो के साथ आ कर पान खा लेते थे और पैसे नहीं देते थे और चरण यादव द्वारा पिछले कई माह पहले भी मारपीट की थी. लेकिन समझौता हो गया था, लेकिन आज फिर विधायक के ड्राइवर चरण यादव ने घायल रवि चौरसिया से बात विवाद किया और गाड़ी में रखे बेसबॉल से उसके सर पर हमला कर घायल कर दिया. जिस जगह पर मारपीट हुई उस जगह के सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहे है. वही घायल रवि चौरसिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.