MPNEWSCAST
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में
थाना ढीमरखेड़ा के अपराध क्रमांक 422/24 धारा 137(2)bns के मामले में अप्रहत बालक गंगाराम गडारी पिता रोहित गाडरी उम्र 14 वर्ष को जबलपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालक की दस्तयाबी में asi जयचंद्र उइके आर. पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।