मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड रीठी की ग्राम पंचायत भरतपुर में आयोजित शिविर में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा ने आकस्मिक रूप से पहुंच, निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जनपद पंचायत रीठी के सीईओ श्री चंदूलाल पनिका भी मौजूद रहे। श्रीमती मेहरा ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर तत्परता पूर्वक निराकरण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। श्रीमती मेहरा द्वारा पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करते हुए लाभान्वित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
*शिविर में प्राप्त 31 आवेदन पत्रों में से 27 का मौके पर ही हुआ निराकरण*

जनपद पंचायत रीठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पनिका ने बताया कि आयोजित शिविर में कृषि विभाग से संबंधित 2, राजस्व विभाग के 19,स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड से संबंधित 6, योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के 2 एवं सामाजिक न्याय विभाग के पेंशन से संबंधित दो, कुल 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 27आवेदन पत्रों का संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण कर दिया गया तथा लंबित 4 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित कृषि और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनकल्याण शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।