रिपोर्टर संतोष चौबे
पन्ना जिले के शाहनगर विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल कचौरी का है जहां पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है! बाउंड्री वॉल न होने के कारण असामाजिक तत्वों का यहां खुलेआम आना-जाना लगा रहता है! यहा के लोग स्कूल परिसर में शराब पीकर गंदगी फैलाते हैं और खाली बोतलें क्लासरूम तक में फेंक जाते हैं! इससे न सिर्फ पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है! बल्कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है !
स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने बताया हैं कि बाउंड्रीवाल न होने के कारण यहां पर आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण सहित स्कूल संचालन में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है !
वहीं छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है !
अब देखना यह की संबंधित विभाग सहित पंचायत प्रशासन क्या कदम उठाता है !