कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल पुलिस की तानाशाही के चलते पिछले दो-चार दिन से जूते से मार खाने वाला लाइनमैन”एफआईआर”के लिए इधर-उधर भटक रहा था,बिजली कंपनी के अधिकारियों को कहना है कि कालापीपल पुलिस थाने वालो ने स्पष्ट बोल दिया कि हम तुम्हारी”एफआईआर”नहीं लिखेंगे कर्मचारियों ने अपने संगठन में इसकी शिकायत की संगठन के सभी साथी एकत्रित होकर शाजापुर एसपी से मिलकर मिले तब कहीं जाकर कालापीपल पुलिस में फरियादी लाइनमैन की रिपोर्ट लिखी,कर्मचारी अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे।यहां एक घर में अवैध रूप से ट्यूबवेल चलाने पर कार्रवाई की जा रही थी।इसी दौरान उनके साथ पिता और पुत्र ने मिलकर मारपीट की,24 दिसंबर को चाकरोद गांव की है।शुक्रवार को बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने इसके विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने एसपी के नाम पर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की,कर्मचारियों ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी दिया।अवैध रूप से ट्यूबवेल चला रहे थे पिता-पुत्र 24 दिसंबर को निरीक्षण दल के परीक्षण सहायक विनित कौशल,संविदा कर्मचारी अवधेश दांगी और परवेज खान ग्राम चाकरोद में रामचंद्र गोठी के यहां जांच के लिए पहुंचे।इनके यहां अस्थाई घरेलू कनेक्शन पर अवैध रूप से ट्यूबवेल चलाया जा रहा था। बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पंचनामा बनाया जा रहा था। इसी दौरान रामचंद्र और उनके पुत्र मुकेश ने गाली-गलौज कर मारपीट की।
आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज करने की मांग बिजली कर्मचारियों ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया। इसमें दोनों पिता-पुत्र मिलकर कर्मचारियों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ ने घटन के विरोध में ज्ञापन सौंपा।उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
“पूर्व में भी उपभोक्ताओं के खिलाफ आवेदन दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की…!
पूर्व में भी ग्राम चाकरोद के उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी करने के खिलाफ आवेदन बिजली कंपनी द्वारा थाने पर दिया गया।लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को सहायक यंत्री ने कालापीपल ने पुलिस थाना प्रभारी कालापीपल को पत्र लिखकर गजेंद्र पिता रामचन्द्र पाटीदार द्वारा विद्युत चोरी की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करने का निवेदन किया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की,बताया जा रहा है कि मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ग्रामीणों पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है।अब इससे आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है।
इनका कहना है।
बिजली कर्मचारी की ओर से आवेदन दिया गया है प्रकरण की जांच चल रही है संबंधितों तो थाने बुलाया गया है उनकी शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा
मनोहर सिंह जगत थाना प्रभारी कालापीपल…!