MPNEWSCAST
पन्ना। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक सुधारों के जनक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने गहरा शोक व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निर्माणाधीन कांग्रेस कार्यालय के सामने स्थित पार्क में किया गया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा का शुभारंभ डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह ने की। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व, सरलता और देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, वरिष्ठ नेता रामकिशोर मिश्रा, राजेश तिवारी, देवेन्द्र यादव, मनीष मिश्रा, जगतपाल सिंह, अनीस खान, राजबहादुर पटेल, दीपक तिवारी, मार्तण्ड देव बुंदेला, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, अक्षय तिवारी, जीतेन्द्र जाटव, सौरभ पटैरिया, रमन दीक्षित, जयराम यादव, भूपेन्द्र सिंह परमार, अवधेश यादव, सरदार सिंह यादव, देवू आदिवासी, बृजेन्द्र यादव, कदीर खान, अमित शर्मा, रहीमा खान, रूपेश दीक्षित, नरेन्द्र विश्वकर्मा, रियासत खान, सुरेन्द्र, गुड्डा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर संतोष चौबे