आज पुणे और सीधी के बीच होगा पहला क्वार्टरफाइनल मैच,उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
उमरियापान:- खेल विकास समिति उमरियापान के तत्वावधान में अंधेली बाग खेल मैदान में आयोजित लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी में गुरुवार को दूसरा लीग मैच क्रिकेटर्स हब एकेडमी सीधी और नर्मदा क्रिकेट एकेडमी जबलपुर के बीच खेला गया। जबलपुर को 76 रनों से हराकर सीधी ने इस मैच को जीता। शुक्रवार को पहला क्वार्टरफाइनल मैच पुणे और सीधी के बीच खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीधी की टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। बल्लेबाज अभिषेक मावी ने सर्वाधिक 90 रन और मनीष ने 35 जबकि अभिनव ने 21 रन बनाए। जबलपुर के गेंदबाजों में देवांश और कुशाग्र ने 3-3 विकेट जबकि दीपक ने 2 और यश ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम 17वें ओवर में ही 118 रनों के स्कोर पर सिमट गई। सीधी ने 76 रनों से इस मैच को जीत लिया। जबलपुर के बल्लेबाज साहिल लोधी ने 43 रन,अमनप्रीत और ब्रजेश पटेल ने 10- 10रन बनाए।सीधी के गेंदबाजों में मासूम रजा ने 4 विकेट,हर्ष और अभिनव ने 2-2विकेट जबकि अभिनव सिंह ने 1 विकेट लिया। सीधी के खिलाड़ी अभिषेक मावी को मैन ऑफ द मैच रहे।इस दौरान शिवकुमार चौरसिया,राजेश राजा चौरसिया,थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय,एसआई बीएस मार्को,आशीष चौरसिया,कमलेश चौरसिया,मदन चौरसिया,पुरुषोत्तम पाण्डेय,सुशील पटेल,मुन्ना पटेल,शैलेन्द्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित,स्वतंत्र चौरसिया, पप्पू चौरसिया,सुरेश चौरसिया,प्रमोद असाटी,हेमंत शावल,राजेश मौसिया,हनी चौरसिया,मिकी,लकी,गोल्डी चौरसिया,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया और छुट्टन चौरसिया ने की।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी