रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। यातायात पुलिस द्वारा बुधवार 18 दिसंबर को एक वाहन मोटर साइकिल के चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया जाने पर 185 मोटर विकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी जिसका चालान चालक के उपस्थित होने पर कल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। CJM न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण में कुल 25,500 का जुर्माना लगाया गया है। इसमें चालक पर 18,500 रुपए और वाहन स्वामी पर 7000 रुपए इस प्रकार कुल 25,500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। नर्मदापुरम पुलिस द्वारा ऐसे चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । नए वर्ष के आगमन की तैयारियों में भी कुछ लोग शराब पीकर वाहन चलाते है उसको ध्यान में रखते हुए वर्ष के अंत में शहर और जिले के अन्य स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर के साथ चेकिंग की जाकर चालक के नशे में पाया जाने कार्यवाही की जाएगी । जिले भर में चलाए जा रहे यातायात नियम, साइबर फ्राड से बचने और नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसपीएम में जागरुक किया गया। जागरूकता अभियान के साथ साथ चालानी कार्यवाही भी की जा रही है एवं आज यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने 19 चालान कर 8900 रुपए जुर्माना वसूल किया है। विगत 6 दिवस में नर्मदापुरम जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने और हेलमेट या सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है एवं उल्लंघन करने वाले 676 वाहनों से 2,48,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। यह कार्यवाही लगातार जारी है।