भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी सामाजिक संगठनों,एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी और गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी राष्ट्रीय वंशकार समाज के सयुक्त तत्वधान में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के बारे में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भरे सदन में अभद्र भाषा का चयन कर बाबा साहब अम्बेडकर जी को अपमानित किया जिससे देश के सभी बहुजन समाज के लाखों करोड़ों लोगो के दिल और भावना आहत हुई इसी के विरोध प्रदर्शन कर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक सत्कार तिराह छिंदवाड़ा में,गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया है कि
अमित शाह जो गुजरात के गांधी नगर सीट से सासद वर्तमान में लोकसभा के सदस्य एवं भारत देश के गृह मंत्री के रूप में कार्यरत है उनके द्वारा सदन में आपके समक्ष भारत के सविधान रचियता भारत रत्न डॉ. भीमराव आन्बेडकर जी के लिये अन्नद टिप्पणी की गयी जिससे समस्त बहुजन समाज एवं भारत में बसने वाले बुद्धिजीवियों में रोष का माहौल है डॉ बाबा साहब आम्बेडकर भारत की वो हस्ती है जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरावान्वित किया है और विश्व में भारत की छवि को बुलंदी तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है विश्व उनको सिम्बाल ऑफ नॉलेज के रूप में जानता है ऐसे व्यक्ति के लिये लोकतन्त्र के मंदिर में गृहमंत्री जैसे संवैधानिक रहते हये ऐसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करना सरासर गलत और असंवैधानिक है। ऐसे व्यक्ति को गृहमंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार है जिसकी गरिमा का उनकी एहसास ना हो। राजनीतिक एवं विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम मांग करते है कि गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करें ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*