कमिश्नर श्री अभय वर्मा की अध्यक्षता में आज 250 मीटर वन सीमा के अंदर राजस्व भूमि पर खनिज मामले पर वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें संभागायुक्त कार्यालय में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, डीएफओ ऋषि मिश्रा, उप संचालक खनिज श्री रत्नेश दीक्षित, सिवनी से कलेक्टर संस्कृति जैन, कटनी से कलेक्टर दिलीप कुमार यादव सहित संबंधित जिलों के वन व मायनिंग अधिकारी जुड़े थे। बैठक में 10 प्रकरणों पर विचार किया गया जिसमें जबलपुर के 7, कटनी के 2 तथा सिवनी जिले के 1 प्रकरण शामिल थे। जिसमें 5 प्रकरणों को सशर्त अनुमोदन कर 250 मीटर वन सीमा के अंदर राजस्व भूमि पर खनिज की सहमति प्रदान की गई। शेष प्रकरणों में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत आगामी बैठक में विचारार्थ रखे जाने के लिए प्रेषित किया गया।