1 . मेष – ऐसे जातक / जातिका को निडर, आत्म विश्वास से परिपूर्ण, स्वतंत्र विचार के जीवनसाथी होते हैं, इनके स्वभाव झलकता है, दोस्ती हो या स्नेह लगाव, अगर ये प्यार करेंगे तो पूरे विश्वास एवं जुनून के साथ, ये जैसे लगाव रखेंगे ठीक उसी प्रकार की उम्मीद भी जीवनसाथी से करते हैं। इन्हें स्वतंत्रता बेहद प्रिय है, शादी बाद मेष राशि के जातक / जातिका को अपने के आधीन रखने की कोशिश करेंगे, तो ऐसा रिश्ता संभल पाना मुश्किल होता है। इन्हें जो सही लगेगा वही करेंगे, दूसरों की बातों पर आंख बंद कर विश्वास नहीं करते।
2 . वृषभ – ऐसे जातक / जातिका ईमानदार होते हैं ये मन से किसी को अपना लें तो धोखा नहीं देते, लेकिन इन्हें पूर्ण रूप से अपना बनाना आसान नहीं है। शांत स्वभाव के वृषभ राशि के जातक / जातिका का गुस्से वाले पार्टनर के साथ नहीं जमता। वृषभ राशि के जातक / जातिका का धनु राशि के जातक / जातिका से वैवाहिक जीवन सँभालने में कठिनाई उत्पन्न होती है।
3 . मिथुन – ऐसे जातक / जातिका खुशमिजाज होते हैं, इन्हें मौज-मस्ती का जीवन पसंद होता है, अगर इन्हें कोई बोरिंग पार्टनर मिल जाए, तो इनके लिए रिश्ता निभाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जातक / जातिका का लाइफ पार्टनर का राशि मिथुन है, तो आप भाग्यशाली हैं। ऐसे लोग सच्चे एवं वफादार होते हैं। ये जातक / जातिका अपने हिसाब से सभी चलाना चाहते हैं, मिथुन एवं मकर राशि जातक जातिका में वैवाहिक जीवन सँभालने में कठिनाई होती है।
4 . कर्क – ऐसे जातक / जातिका में आपसी लगाव पूर्ण रूप से होता हैं, लेकिन ऐसे लोग जो भावनाओं को परे रखकर अपने बारे में ही सोचते हैं, कर्क राशि के जातक / जातिका को कुंभ राशि के जातक / जातिका से वैवाहिक जीवन सफल होने में कठिनाई होती है।
5 . सिंह – ऐसे जातक / जातिका आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं, शादीशुदा जिंदगी में निजी जरूरतों / संबंधों को बनाए रखने में सिंह राशि के जातक / जातिका साथी को निराश नहीं करते, लेकिन रिश्ता बिगाड़ने में सबसे आगे होती है इनका जिद्दीपन, जातक / जातिका सिंह राशि के के लोगों का केवल जिद्दीपन अपना लें या उसे संभालना सीख लें, तो शादीशुदा जीवन आसानी से चलती है।
6 . कन्या – ऐसे जातक / जातिका आसानी से जीवनसाथी का साथ चाहते हैं कि इनका साथी पूर्ण रूप से इनके प्रति ही न्यौछावर हो, ऐसे जातक / जातिका को कन्या राशि के जातक / जातिका से विवाह ना करें, क्योंकि ये राशि केवल अपनी समझ के अनुसार ही काम करती है। अगर इन्हें कोई ‘अकड़’ दिखाए या कम आंकने की कोशिश करे, तो ऐसे लोग का रिश्ता चल पाना मुश्किल होता है।
7 . तुला – तुला राशि के जातक / जातकी का लगाव विशेष होता है ये जीभर के स्नेह लगाव / सम्बन्ध चाहते हैं, साथी के साथ हर तरह की खुशी बांटना चाहते हैं, जैसी भी इच्छा हो उसे पूरा करने का भरपूर कोशिश होता हैं, परन्तु इन्हें कोई कंट्रोल करने वाला मिल जाए तो उनसे दुरी बढ़ने लगती है। तुला राशि के लोगों को कन्या राशि के जातक / जातिका से रिश्ता निभाने में कठिनाई होती है क्योंकि कन्या राशि का साथी पर नियंत्रण बनाए रखने का स्वभाव होता है।
8 . वृश्चिक – इन लोगों में पति / पत्नी का रिश्ता निभाने के लिए एक अलग दुनिया बसा लेने के सपने होते हैं, वृश्चिक राशि के जातक/ जातिका का मेष राशि वालों के साथ नहीं बन पाता, क्योंकि मेष राशि का स्वतंत्र एवं अपने अनुसार चलने वाला भाव होता है, इन्हें ये परेशान करने लगते हैं।
9 . धनु – ये जातक / जातिका अपनी खुशियां ढूंढने लगते हैं, धनु राशि के लिए लगाव के मामले सबसे अच्छा वृष राशि है, वृष राशि के लोग अपनी खुद की व्यस्त जीवन से बाहर निकल के लिए उत्साहित नहीं करते, वही धनु राशि के लोग से रिश्ते में तनातनी होती है। ये लोग कुछ अलग करके दिखाना चाहते हैं, साथी के लिए सोच से ऊपर उठकर प्लानिंग करना।
10 . मकर – ये सच्चे, वफादार एवं महत्वाकांक्षी होते हैं ऐसे जातक /जातकी चाहते हैं कि उनका साथी भी उनके इस स्वभाव का सम्मान करें। ये लोग अपने साथी का सभी इच्छाओं का ध्यान रखते हैं, इनका साथी इन्हें किसी परिस्थिति में बदलने की कोशिश करे, तो ये आसानी से ढल जाते हैं। मकर राशि के जातक / जातिका का मिथुन राशि के लोग से नहीं बनता, ये लोग परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बदलने के लिए कभी राज़ी नहीं होते।
11 . कुंभ – ऐसे जातक / जातिका साथी के प्रति वफादार होते हैं कुंभ राशि के लोग पूर्ण रूप से किसी की केयर करना भले ही ना जानते हों, लेकिन साथी को धोखा देने वाले नहीं होते हैं। इनकी एक ही इच्छा होती है कि इनका साथी इन पर विश्वास बनाए रखें। कुंभ राशि के जातक / जातिका का कर्क राशि के लोग के साथ नहीं बनता, इनमे बात- बात पर शक़ करने की आदत होती है।
12 . मीन – इनके जीवनसाथी का राशि मीन है तो आप भाग्यशाली हैं, क्योंकि दोनों में आपसी लगाव स्नेह का इज़हार करना एवं उसे निभाना हो तो आप मीन राशि के जातक / जातिका के लोगों से सीख सकते हैं। परन्तु इनमे नाजुक भावना भी होती हैं जब इन्हें यह महसूस होने लगता है कि इनका साथी इन्हें अहमियत नहीं दे रहा है तो ये उदास रहने लगते हैं। इन राशि के लोगों को कन्या राशि के जातक / जातिका से विवाह मेल नहीं होता, ऐसे लोग अपने दिमाग से रिश्ता बढ़ाना चाहते हैं, जो मुश्किल होता है।