कालापीपल(बबलू जायसवाल)तेलिया हनुमान मंदिर पर सचिव संगठन की बैठक आयोजित,जिसमें जिला अध्यक्षत लक्ष्मण सिंह पंवार एवं प्रदेश संगठन मंत्री अशोक उपाध्याय की उपस्थिति में सर्व सहमति से
कालापीपल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र परमार को मनोनीत किया गया,सचिव संगठन ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर श्रीबल्लभ शर्मा एवं हिम्मत सिंह मेवाडा नियुक्त किया,उनकी इस नियुक्ति पर समस्त सचिव द्वारा शुभकामनाएं बधाई दी गई,इस अवसर प्रताप शर्मा,गोविंद वर्मा,प्रहलाद सिंह मेवाड़ा,करण सिंह मेवाडा,माखन मेवाड़ा,बाबूलाल धनगर,मोहन मेवाड़ा,जितेंद्र कुंभकार,मनीष राजपूत, सिताराम मेवाड़ा,अमरसिह मेंवाड़ा, तेजसिंह चंदेल अचलसिंह मेवाड़ा,कैलाश दुबे,रामस्वरूप मीना,लखन मेवाडा,मानसिंह परमार,राधेश्याम मालवीय,अशोक बनेले,तेजसिंह करणदिया,विकास मालवीय आदि समस्त सचिव उपस्थित रहे।